मुहावरा इन हिंदी | Top 20 मुहावरे

इस आर्टिकल में हम लोग हिंदी मुहावरे के बारे में पढ़ेंगे।

हिंदी मुहावरा एक अत्यंत आसान लेकिन सीटीईटी या स्टेट टेट परीक्षाओ के लिए एक महत्वपूर्ण टॉपिक हैं इसलिए इस टॉपिक का आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस करना चाहिए । इस आर्टिकल में हम लेके आए हैं कुछ चुनिंदा मुहावरे के अर्थ तथा उनका वाक्य प्रयोग जिससे आपके मुहावरे सही समझ विकसित हो सके।

मुहावरा इन हिंदी

मुहावरा (Short type) 1 to 10

1. आंखे दिखाना – गुस्सा करना

वाक्य प्रयोग

पत्रकार नेता जी से जब कुछ तीखे सवाल किए तो नेताजी पत्रकार को “आंखे दिखाने” लगे।

2. अगर मगर करना – बहाने बनाना

वाक्य प्रयोग


वह किराया देने में बहुत अगर मगर करता हैं।

मकान मालिक पानी का मोटर चलाने में बहुत अगर मगर करता हैं ।

3. अंगारे उगलना – दुर्वचन कहना

वाक्य प्रयोग


दुर्योधन सदैव पांडवों के लिए अंगारे उगलता था।

4. दांत खट्टे करना – परास्त करना

वाक्य प्रयोग

भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में पाकिस्तानियों के दांत खट्टे कर दिए।

5. चांद पर थूकना- सम्माननीय का अनादर करना ।

वाक्य प्रयोग

निर्दोष व्यक्ति पर दोष लगाना।

6. कलई खुलना- भेद प्रकट होना।

वाक्य प्रयोग

महिला पहलवानों ने अध्यक्ष जी के कलई खोल दी।

7. अंधे की लकड़ी- एक ही सहारा

वाक्य प्रयोग

अब तो यह नौकरी ही मेरे लिए अंधे की लकड़ी हैं।

8. नाक का बाल होना- अधिक प्रिय होना।

वाक्य प्रयोग

अर्जुन, द्रोणाचार्य का नाक का बाल था इसलिए उन्होंने अर्जुन को वह सारी विद्याएं दी जो अपने स्वयं के पुत्र को भी नहीं दिया। 

9. घी के दिए जलाना- खुशियां मनाना ।

वाक्य प्रयोग

उसकी नौकरी लगते ही उसके घर के लोग घी के दिए जलाने लगे।

10. आंख का अंधा गांठ का पूरा- मूर्ख धनी

वाक्य प्रयोग

आज कल के बड़े बड़े नेताओं के बेटे आंख के अंधे गांठ के पूरे होते हैं।

मुहावरा (Medium type) 11 to 15

11. बेड़ा फर्क करना- सब कुछ नष्ट करना।

वाक्य प्रयोग

आज कल के नेता लोग आंख का अंधा गांठ का पूरे होते हैं इसलिए देश का बेड़ा फर्क हो रहा।

12. नाक रगड़ना – विनती करना

वाक्य प्रयोग

बार बार नाक रगड़ने पर भी पुलिस ने उसकी गाड़ी सीज कर दी।

13. कलम तोड़ना- अच्छा लिखना।

वाक्य प्रयोग

लेखक ने यह समाचार लिखने में कलम तोड़ दी।

14. ढाक के तीन पात- सदा एक सा रहना।

वाक्य प्रयोग


उसने बहुत पैसे कमाए लेकिन उसका व्यवहार ढाक के तीन पात की तरह ही रह गया।

15. आंख का पानी ढल जाना- निर्लज हो जाना।

वाक्य प्रयोग

आज कल के नेता बदतमीज हो गए हैं मानो उनके आंख का पानी ढल गया हैं।

मुहावरा (Long type) 16 to 20

16. पढ़े फारसी बेचे तेल, ये देखो कुदरत का खेल- योग्यता होते हुए भी निम्न स्तर का कार्य करना।

वाक्य प्रयोग


आज कल बड़ी बड़ी डिग्रियां हासिल करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही , इसे हीं कहते हैं पढ़े फारसी बेचे तेल, ये देखो कुदरत का खेल।

17. चूहे के चाम से नगाड़े नही मढ़े जाते- सीमित साधन से बड़े काम नहीं साढ़े जा सकते।

वाक्य प्रयोग

बिना पर्याप्त संसाधनों के परीक्षा में सफलता नहीं मिलती हैं यह बात सबको समझनी चाहिए कि चूहे के चाम से नगाड़े नही मढ़े जाते।

18. चिकना घड़ा होना-निर्लज्ज होना, किसी बात का असर ना होना , जिसका किसी से कोई लेना देना नही होना।

वाक्य प्रयोग

आज का समाज एकदम चिकना घड़ा हो गया हैं

19. घड़ी में टोला घड़ी में माशा-छोटी छोटी बातो पर खुश या नाराज हो जाना।

वाक्य प्रयोग


बीवियों का स्वभाव घड़ी में टोला घड़ी में माशा की तरह होता हैं।

20. नक्कारखाने में तूती की आवाज- असमर्थ व्यक्ति का प्रभाव समर्थ व्यक्ति के सामने नहीं पड़ता या बड़े लोगो के बीच में छोटे लोगो की आवाज दब जाना।

वाक्य प्रयोग

ट्रेन के जनरल डिब्बे में इतनी आवाज होती हैं कि सामने वाले की बात नक्कारखाने में तूती की आवाज प्रतीत होती हैं।

Also Read TOP 20 Basic Maths Questions for Ctet

हिंदी  मुहावरे पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (मुहावरा MCQs)

निर्देश

निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों में एक मुहावरा दिया गया हैं जिसके चार विकल्प दिए गए हैं , दिए गए विकल्पो में से मुहावरे का सही अर्थ का चुनाव करे।

Q1). अंडे सेना
i) अंडा पकाना
ii) बेकार बैठना
iii) स्वार्थी होना
iv) आमलेट बनाना

ii) बेकार बैठन

Q2). आंखो में गड़ना
i) दुश्मन बना लेना
ii) सहन कर लेना
iii) किसी वस्तु को पाने के तीव्र लालसा
iv) आंखो में खटक जाना

iii) किसी वस्तु को पाने के तीव्र लालसा

Q3). थाली का बैंगन
i) बिना आधार के होना
ii) बहुत अधिक वाद विवाद करना
iii) सिद्धांतहीन होना
iv) चपटा होना

iii) सिद्धांतहीन होना

Q4). एक आंख न भाना
i) अप्रिय लगना
ii) विरक्त होना
iii) अत्यधिक उपेक्षा करना
iv) दुश्मन होना

i) अप्रिय लगना

Also Read पुल्लिंग तथा स्त्रीलिंग शब्द Best 20

Q5). गांठ का पूरा
i) मूर्ख व्यक्ति
ii) बुद्धिमान व्यक्ति
iii) धनहीन व्यक्ति
iv) मालदार

iv) मालदार

Q6). पेट में दाढ़ी होना
i) धूर्त होना
ii) देखने में सीधा लेकिन चालाक होना
iii) बुद्धिमान होना
iv) बीमार होना

ii) देखने में सीधा लेकिन चालाक होना

Q7). हाथ का मैल
i) तुच्छ वस्तु
ii) मिट्टी
iii) पैसा
iv) धन

i) तुच्छ वस्तु

Q8). चिकना घड़ा होना
i) धूर्त होना
ii) चापलूस होना
iii) निर्लज्ज होना
iv) बुद्धिमान होना

iii) निर्लज्ज होना

Q9). अंधेर नगरी
i) ऐसी जगह जहा वस्तुएं सस्ती मिलती हो
ii) अन्याय की जगह
iii) ऐसा नगर जहा को राजा मूर्ख हो
iv) ऐसा नगर जहा अंधेरा हो

ii) अन्याय की जगह

Q10). टिप्पस लगाना
i) धोखा देना
ii) प्रेम करना
iii) सिफारिश करना
iv) झगड़ा लगाना

iii) सिफारिश करना

Our Other Post

  1. LEV VYGOTSKY SOCIAL CULTURAL THEORY
  2. PIAGET COGNITIVE DEVELOPMENT BEST 20
  3. Types of Family Best 10 MCQs
  4. KOHLBERG’S Theory of Moral Development Best 16
  5. हिंदी वर्णमाला Best 30
  6. Type of Farming Best 20
  7. Number System Best 20

Leave a Comment