हिंदी अनसीन पैसेज (Hindi Passage)-4

इस हिंदी अनदेखे पैसेज (Hindi Passage) में आप बिश्नोई समाज उत्तर पश्चिम भारत में रहने वाला एक प्रकृतिप्रेमी समुदाय का अध्ययन कर सकते हैं और प्रश्न का उत्तर हल कर सकते हैं।

बिश्नोई समाज उत्तर पश्चिम भारत में रहने वाला एक प्रकृतिप्रेमी समुदाय हैं जिनकी अधिकतर जनसंख्या राजस्थान के थार के मरुस्थल में निवास करती हैं । अपने गुरु श्री जम्भेश्वर के प्रति समर्पण के कारण इन्हें जम्बेश्वरपंथी के रूप में भी जाना जाता हैं । यह समुदाय जैव विविधता तथा पशुपालन को प्रोत्साहित करता हैं , इनके समुदाय में पशु हत्या तथा पौधो को काटने पर प्रतिबंध हैं । यह समुदाय जीवन के सभी रूपों को सुरक्षा करता हैं। सभी जीवन के सुरक्षा के लिए समर्पित यह समुदाय जब सुखी लकड़ी भी जलाता हैं तो यह सुनिश्चित करता हैं कि उसमे किसी प्रकार के कीड़े मकौड़े ना हो । इस समुदाय में नीले रंग का प्रयोग वर्जित हैं क्योंकि यह रंग विभिन्न प्रकार को झाड़ियों को काटकर प्राप्त किया जाता हैं । इनके पर्यावरण के प्रति इस जागरूकता के कारण इन्हें पर्यावरण योद्धा भी कहा जाता हैं।
राजस्थान के जोधपुर के राजा ने लकड़ी का महल बनाने के लिए अपने मंत्री को लकड़ी की व्यवस्था करने की आज्ञा दी । मंत्री कुछ मजदूरों के साथ जंगल में लकड़ी काटने चले गए तभी वह बिश्नोई समाज के लोग आ गए तथा पेड़ काटने का विरोध किया ।उसी समाज की एक महिला जिसका नाम अमृता देवी था एक पेड़ से लिपट गईं तथा मंत्री से कहा कि पेड़ो को काटने से पूर्व उन्हें उसके शरीर को काटना होगा । अमृता देवी की इस सराहनीय साहस के कारण मंत्री को पेड़ो की कटाई रोकनी पड़ी। अमृता देवी के इस साहस और समर्पण को सम्मान देने के लिए भारत सरकार प्रतिवर्ष वन्यजीवो को रक्षा के लिए अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार देती हैं।

हिंदी अनसीन पैसेज (Hindi Passage) Question Answer

Q1. बिश्नोई समुदाय भारत के किस छेत्र में रहता हैं ?
i) उत्तर-पश्चिम
ii) दक्षिण
iii) पूर्वोत्तर
iv) पूरब

i) उत्तर-पश्चिम

Q2. अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार, भारत सरकार देती हैं?
i) पर्यावरण के रक्षा के लिए
ii) जनजातियों की रक्षा के लिए
iii) वन्यजीवो की रक्षा के लिए
iv) मृदा संरक्षण के लिए

iii) वन्यजीवो की रक्षा के लिए

Q3. बिश्नोई समाज में किस रंग का प्रयोग वर्जित हैं?
i) पीला
ii) लाल
iii) हरा
iv) नीला

iv) नीला

Q4. बिश्नोई समाज किसको अपना गुरु मानता हैं?
i) बुद्ध
ii) महावीर
iii)जम्भेश्वर
iv) बागेश्वर

iii)जम्भेश्वर

Q5. नीला रंग कैसे प्राप्त किया जाता हैं?
i) बालू से
ii) लकड़ी की छाल से
iii) झाड़ियों को काट के
iv) जीवो की हत्या करके

iii) झाड़ियों को काट के

You can also Practise Hindi Unseen Passage-3

Q6. कहा के राजा ने महल बनवाने के लिए अपने मंत्री से लकड़ी की व्यवस्था करने की आज्ञा दी?
i) जोधपुर
ii) बाड़मेर
iii) जैसलमेर
iv) जयपुर

i) जोधपुर

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
i)  सुरक्षा
ii) समुदाय
iii) परिवार
iv) समाज

i) सुरक्षा

Q8. प्रतिवर्ष में कौन सा समास हैं?
i) अव्ययीभाव समास
ii) तत्पुरुष समास
iii) द्वंद समास
iv) द्विगु समास

i) अव्ययीभाव समास

Q9. “पुरस्कार” में प्रयुक्त संधि हैं?
i) व्यंजन संधि
ii) विसर्ग संधि
iii) गुण संधि
iv) यण संधि

ii) विसर्ग संधि

Q10. निम्नलिखित में से “वर्जित” शब्द का पर्यायवाची नही हैं?
i)निषिद्ध
ii)अधम
iii)व्यासिद्ध
iv)अविहित

ii)अधम

हमारे अन्य पोस्ट (Our Other Post)

  1. LEV VYGOTSKY SOCIAL CULTURAL THEORY
  2. PIAGET COGNITIVE DEVELOPMENT BEST 20
  3. Types of Family Best 10 MCQs
  4. KOHLBERG’S Theory of Moral Development Best 16
  5. हिंदी वर्णमाला Best 30
  6. Type of Farming Best 20
  7. Number System Best 20

Leave a Comment