इस आर्टिकल में आज हमलोग सर्वनाम के बारे में पढ़ेंगे। सर्व का अर्थ होता हैं सभी तथा नाम का अर्थ होता हैं संज्ञा यानी कि वो सभी शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त हो सकते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं ।

Contents [hide]
सर्वनाम के प्रकार :
सर्वनाम छः प्रकार के होते हैं-
1). पुरुषवाचक सर्वनाम
2). निश्चयवाचक सर्वनाम
3). अनिश्चयवाचक सर्वनाम
4). प्रश्नवाचक सर्वनाम
5). संबंधवाचक सर्वनाम
6). निजवाचक सर्वनाम
1. पुरुषवाचक सर्वनाम
जब किसी सर्वनाम का प्रयोग किसी बोलने वाले व्यक्ति के स्थान पर , किसी सुनने वाले व्यक्ति के स्थान पर या ऐसा व्यक्ति जिसके बारे में बात की जा रही हैं के स्थान पर प्रयुक्त होता हैं उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे कि मैं तथा हम का प्रयोग उस व्यक्ति के बारे में प्रयोग होता हैं जो बोलता हैं ।
पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण :
उदाहरण के लिए यदि प्रधानमंत्री मोदी किसी भाषण में कहते हैं कि ” मैं बचपन में बहुत गरीब था ” तो यह मैं एक पुरुषवाचक सर्वनाम होगा।
ठीक इसी प्रकार “तुम” तथा “आप” का प्रयोग सुनने वाले व्यक्ति के लिए किया जाता हैं।जैसे कि यदि कोई शिक्षक कक्षा में कोई विषय पढ़ाता हैं तो वह बच्चो के लिए तुम या आप शब्द का प्रयोग करता हैं ।
“वह” “यह” “ये” ” वे” शब्द का प्रयोग उन लोगो के लिए किया जाता हैं जिसके बारे में कही बात की जा रही होती हैं।
जैसे कि शिक्षक, कक्षा में यदि आदिवासी लोगो की बात करता हैं तो आदिवासियों के लिए वो “वह” “यह” “ये” ” वे” शब्द का प्रयोग करेगा , ठीक वैसे ही जैसे मैंने अभी अभी शिक्षक के लिए “वो” शब्द का प्रयोग किया।
पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं।
a). उत्तमपुरुष वाचक सर्वनाम ( बोलने वाला) ( मैं, हम)
b). मध्यमपुरुष वाचक सर्वनाम( सुनने वाला) (तुम , आप)
c). अन्यपुरुष वाचक सर्वनाम ( जिसकी बात हो रही हैं)(यह, वह, ये , वे)
2. निश्चयवाचक सर्वनाम
किसी व्यक्ति या वस्तु की निश्चितता तय करने के लिए प्रयुक्त सर्वनाम निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाता हैं।
“यह” मेरी दुकान है।
“ये” मेरी मोबाइल हैं।
“वह” मेरी गाय हैं।
“वे” मेरी पेंसिल हैं।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण :
a). ऐसे सर्वनाम निश्चितता के साथ साथ संकेत भी देते हैं ।
जैसे यह” मेरी दुकान है, में यह संकेत भी दिया जा रहा हैं कि सामने जो दुकान हैं वही मेरी है ।
b). सर्वनाम शब्द के तुरंत बाद संज्ञा शब्द का प्रयोग नही किया जाता हैं क्योंकि संज्ञा से पहले प्रयुक्त शब्द विशेषण कहलाता हैं।
उदाहरण
- यह” दुकान मेरी हैं। (×××)
- “यह” मेरी दुकान है।(✓✓✓)
Also Read Hibernation and Aestivation 2022
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
किसी अनिश्चित व्यक्ति या वस्तु के लिए प्रयुक्त सर्वनाम अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाता है ।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम उदाहरण
- बाहर “कोई”खड़ा हैं।
- बैग में “कुछ” हैं।
- “कुछ” तो बात हैं।
4. प्रश्नवाचक सर्वनाम
ऐसे सर्वनाम।शब्द जिनका प्रयोग हम प्रश्न पूछने के लिए करते हैं ,प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते है।
प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण
- तुम “कहा” रहते हो?
- तुमने “किसकी” मदद की?
- बाहर कौन खड़ा हैं?
Also Read पुल्लिंग तथा स्त्रीलिंग शब्द Best 20
5. संबंधवाचक सर्वनाम
ऐसे सर्वनाम जो वाक्य के अन्य भाग से संबंध रखते हैं उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।
संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण
- “जैसी” करनी, “वैसी” भरनी।
- “जैसा” करोगे, “वैसा” भरोगे।
- “यह” वही आदमी हैं , “जो” कल मार खाया था।
- “जिसकी” लाठी, “उसकी” भैंस।
6. निजवाचक सर्वनाम
जिन शब्दों का प्रयोग करता स्वयं के लिए करता हैं उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।
निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण
- मैं यहा से “अपनेआप” चला जाऊंगा।
- मैं अपना खर्चा “स्वयं”चलाता हू।
सर्वनाम (Question Answer)
Q1. “आप”आए बहार आई – में प्रयुक्त सर्वनाम हैं?
i) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
ii) निजवाचक सर्वनाम
iii) निश्चयवाचक सर्वनाम
iv) पुरुषवाचक सर्वनाम
ii) निजवाचक सर्वनाम
Q2. “मैं” सूर्यपुत्र कर्ण – में प्रयुक्त सर्वनाम हैं?
i) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
ii) निजवाचक सर्वनाम
iii) निश्चयवाचक सर्वनाम
iv) पुरुषवाचक सर्वनाम
iv) पुरुषवाचक सर्वनाम
Q3. “हम” रामेश्वरम घूमने जायेंगे – में प्रयुक्त सर्वनाम हैं?
i) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
ii) निजवाचक सर्वनाम
iii) निश्चयवाचक सर्वनाम
iv) पुरुषवाचक सर्वनाम
iv) पुरुषवाचक सर्वनाम
Q4. “मुझे” पढ़ने जाना हैं – में प्रयुक्त सर्वनाम हैं?
i) उत्तम पुरुष
ii) माध्यम पुरुष
iii) अन्य पुरुष
iv)निश्चयवाचक सर्वनाम
i) उत्तम पुरुष
Q5. निम्नलिखित में से किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम प्रयुक्त हुआ हैं?
i) जैसे को तैसा।
ii) आया राम , गया राम।
iii) तुम जिसे ढूंढ रहे हो ,ये वही आदमी हैं।
iv) नाचो और गाओ
iii) तुम जिसे ढूंढ रहे हो ,ये वही आदमी हैं।
Q6. मैं यहा से “अपनेआप” चला जाऊंगा – में प्रयुक्त सर्वनाम हैं?
i) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
ii) निजवाचक सर्वनाम
iii) निश्चयवाचक सर्वनाम
iv) पुरुषवाचक सर्वनाम
ii) निजवाचक सर्वनाम
Q7. जो चाहोगे सो पाओगे- में प्रयुक्त सर्वनाम हैं?
i)संबंधवाचक सर्वनाम
ii) निजवाचक सर्वनाम
iii) निश्चयवाचक सर्वनाम
iv) पुरुषवाचक सर्वनाम
i)संबंधवाचक सर्वनाम
Q8. यह गाय अच्छी हैं – में प्रयुक्त “यह” हैं?
i) कारक
ii) विशेषण
iii) संज्ञा
iv) सर्वनाम
iv) सर्वनाम
Q9. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य हैं?
i) वह स्वयं जीना नहीं चाहती।
ii) आपके आग्रह पर मैं यह काम कर सकता हू।
iii) मैं तेरे को काम दूंगा।
iv) मुझे इस बात की सूचना नही थी।
iii) मैं तेरे को काम दूंगा।
Q10. मैं खाना अपनेआप पका लूंगा- में प्रयुक्त सर्वनाम हैं?
i)संबंधवाचक सर्वनाम
ii) निजवाचक सर्वनाम
iii) निश्चयवाचक सर्वनाम
iv) पुरुषवाचक सर्वनाम
ii) निजवाचक सर्वनाम